स्कूली ऑटो में बच्चों की भीड़ देखकर दंग रह गई पुलिस, गिनती में उड़ गए होश
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:33 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): जिला ट्रैफिक प्रभारी ने बच्चों को स्कूल ले जा रहे एक ऑटो को रोका, जिसमें क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे। इस दौरान, जिला ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर वकील सिंह ने जब बच्चों को ऑटो से नीचे उतारकर उनकी गिनती की, तो वह खुद हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि सिर्फ 5 यात्रियों की क्षमता वाले स्कूल ऑटो में 19 बच्चे बैठे थे। इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी ने उक्त ऑटो चालक का चालान काटा और साथ ही अन्य स्कूल ऑटो चालकों को भी चेतावनी दी कि वे ऐसा जोखिम न उठाएं जिससे दुर्घटना होने पर बच्चों की जान जोखिम में पड़ जाए।
इस दौरान, उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को उसी ऑटो में बैठाएं जिसमें क्षमता के अनुसार बच्चे बैठे हों। उन्होंने कहा कि ईश्वर न करे, अगर कोई दुर्घटना हो जाए, तो बच्चों को बचाना बहुत मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्कूल वैन चालकों और ऑटो चालकों को बच्चों की जान के साथ कोई जोखिम न उठाने की हिदायत देने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, लेकिन फिर भी कई लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here