बड़ी खबरः पंजाब में Weekend और Night Curfew खत्म, जानें क्या है नई Guidelines

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 05:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के कम रहे मामलों के बीच कैप्टन सरकार की तरफ से अहम फ़ैसला लेते हुए राज्य में वीकैंड और नाईट कर्फ़्यू खत्म कर दिया गया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के दिशा -निर्देशों के तहत सोमवार से घर में 100 और बाहर 200 व्यक्तियों के इकठ्ठा होने की मंज़ूरी दी गई है।इसके अलावा बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, जिम, मॉल आदि कम से -कम एक वैक्सीन की ख़ुराक लेने वाले कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे।

वहीं राज्य सरकार ने कॉलेज और कोचिंग सैंटर खुलने का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत विद्यार्थियों और अध्यापकों को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज 15 दिन पहले लगी होनी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से पंजाब के डी.जी. पी. को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले सियासी नेताओं का चालान करने के भी आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News