पंजाब के इस जिले में दोपहर को लगा Curfew, तस्वीरों में देखें लोगों में कैसे मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 01:59 PM (IST)

लुधियाना: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लुधियाना प्रशासन की तरफ से आज दोपहर 12 बजे से जिले में कर्फ़्यू लगाने के हुक्म जारी किए गए हैं। इस कारण पूरे जिले में अफरा-तफरी वाला माहौल पैदा हो गया है और लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर देखने को मिल रही है। लोगों की तरफ से ज़रूरी सामान की खरीददारी की जा रही है।
ज़िला मैजिस्ट्रेट के आदेशों के मुताबिक जिले में हर सोमवार से शुक्रवार सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हर तरह की दुकानों खोलने की मंज़ूरी दी गई है, जबकि दोपहर 12 बजे से अगली सुबह 5बजे तक कर्फ़्यू लगाया जाएगा।
यह आदेश 16 मई तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही सभी सिनेमा हाल, बार, जिम, सपा, स्विमिंग पुल, कोचिंग सैंटर और स्पोर्टस कम्पलैकस बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।