कस्टम कमिश्नरेट को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की कीमत का सोना बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 10:55 PM (IST)

लुधियाना/चंडीगढ़ (सेठी): कस्टम कमिश्नरेट टीम लुधियाना को मिली बड़ी सफलता में  1.03 करोड़ की कीमत वाले 18 सोने के बिस्कुट जब्त किए। चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मोहाली पर तैनात अधिकारियों ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। एक यात्री से उक्त गोल्ड वसूला। उक्त कार्रवाई मंगलवार को की गई, जहां सोना ले जा रहे यात्री को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। लुधियाना के कस्टम कमिश्नर वृंदाबा गोहिल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार  खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने शारजाह से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 188 में आने वाले एक पुरुष यात्री को रोका। जब वह ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति के हैंड बैग स्कैन करने पर कुछ संदिग्ध वस्तु मिली और उसकी जांच करने पर सफेद मेडिकल टेप में छुपा सामान मिला। जिसमे 18 सोने के बिस्कुटों को खोला गया और जिनका वजन करने पर 2100 ग्राम पाया गया। जिसकी कीमत 1.03 करोड़ की बताई जा रही है, जिसके बाद यात्री को कस्टम अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। गोहिल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा पिछले महीने में चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मोहाली पर तैनात लुधियाना कस्टम स्टाफ बहुत सतर्क रहा है और तस्करी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जहां 28 जनवरी को शारजाह से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 188 के लिए अफवाह फैलाने के दौरान कस्टम कर्मचारियों को विमान के पिछले हिस्से में  220.840 ग्राम सोना मिला। इसकी कीमत 10,83,268 बताई जा रही है और बाद में लावारिस के रूप में जब्त कर लिया गया। इसके अलावा 4 जनवरी को कस्टम हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री को रोका जो 22 कैरेट सोना के आभूषण के रूप में ले जा रही थी, जिसका वजन 97.52 ग्राम था और इसकी कीमत 4,50,021 बताई गई। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट, 1962 के तहत कुल 1,83,258 जुर्माना रिकवर किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News