कालोनी बनने से पहले रेगुलर करने के मामले की CVO टीम करेगी जांच, विजिलेंस ने की है सिफारिश
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 11:47 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत मांगट द्वारा कालोनी बनने से पहले रेगुलर करने के मामले की जांच सी.वी.ओ. टीम करेगी, जिसके लिए बाकायदा विजिलेंस ने सिफारिश की है। इस मामले में पब्लिक एक्शन कमेटी द्वारा खुलासा किया गया था कि जोन सी के एरिया ढंडारी, गयासपूरा, जसपाल बांगर में कालोनियां बनने से पहले ही रेगुलर कर दी गई हैं। जिससे नियमों का उल्लंघन होने सहित बड़े पैमाने पर रेवेन्यू के नुकसान का मुद्दा उठाया गया है क्योंकि कालोनियों में सडकों, पार्कों के लिए नियमों के अनुसार जगह नहीं छोडी गई और न ही पूरी फीस जमा की गई।
इस संबंधी रसीद जारी करने के लिए इंस्पेक्टर मांगट द्वारा ए.टी.पी. से लेकर कमिश्नर तक से मंजूरी नहीं ली गई और दुकानों के लिए मार्क की गई साइट पर इंडस्ट्री के चार्ज लगाए गए हैं। इसे लेकर मिली शिकायत को विजिलेंस द्वारा कार्रवाई करने के लिए लोकल बॉडीज विभाग को भेज दिया गया है जिस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी व डायरेक्टर ने चीफ विजिलेंस ऑफिसर को जांच के आदेश दिए गए हैं। इनकी टीम आने वाले दिनों में लुधियाना पहुंच कर साइट विजिट करने के अलावा रिकॉर्ड की चेकिंग कर सकती है।
नगर निगम द्वारा अब तक फाइनल नहीं की गई रिपोर्ट
इस मामले में कमिश्नर द्वारा खुद साइट विजिट की गई थी और एम.टी.पी. को जांच के आदेश दिए गए। हालांकि एम.टी.पी. द्वारा भी साईट विजिट करने के बाद जोन सी ऑफिस में जाकर रिकॉर्ड की चेकिंग की गई थी लेकिन अब तक रिपोर्ट फाइनल नहीं हुई। इसके अलावा रसीदें रद्द करने व अवैध रूप बन रही कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का पहलू मुख्य रूप से शामिल है। जिसे लेकर अधिकारियों की ढीली कार्यप्रणाली को सियासी दखलंदाजी से जोड़कर देखा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here