दल खालसा पंथ और पंजाब के मुद्दों पर नया फ्रंट बनाने की तैयारी में
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 05:06 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंथ और पंजाब को पेश आ रही चुनौतियों और मामलों पर विचार-विमर्श और निपटने के लिए सांझी रणनीति तैयार करने के लिए संघर्षशील जत्थेबंदियों की बैठक चंडीगढ़ के किसान भवन में 26 जुलाई को बुलाई गई है। दल खालसा एक नया फ्रंट बनाने की तैयारी कर रहा है।
मीटिंग का फैसला संयुक्त तौर पर दल खालसा, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर और यूनाइटेड अकाली दल ने किया है। इसके लिए शिअद टकसाली, बसपा, बहुजन मुक्ति मोर्चा, डा. धर्मवीर गांधी की नवां पंजाब पार्टी, शिअद दिल्ली, स्टूडैंट्स जत्थेबंदियों को निमंत्रण भेजा गया है। दल खालसा के प्रवक्ता कंवरपाल सिंह ने कहा कि बरगाड़ी कांड में सी.बी.आई. की क्लोजर रिपोर्ट पर शिअद और कांग्रेस हलके दर्जे की राजनीति कर रहे हैं।