ड्रग्स के कारोबार में लिप्त बड़ी मछलियों को काबू करने की पंजाब पुलिस ने बनाई रणनीति

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:08 AM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ (धवन) : पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक अनुराग गर्ग ने पंजाब के नशे के खिलाफ युद्ध को मजबूत करने के लिए एक समन्वय बैठक आयोजित की। पंजाब पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो तत्काल खुफिया जानकारी सांझा करने, संयुक्त अभियानों और नारको ट्रेड, नारको आतंकवाद और वित्तीय आतंकवाद के काले गठजोड़ को तोड़ने के लिए मिलकर काम करेंगे।

इसका मुख्य फोकस विदेशों में बैठी उन ‘बड़ी मछलियों’ पर नकेल कसना है जो पंजाब को निशाना बनाकर ड्रग सिंडिकेट चलाते हैं। डी.जी. एन.सी.बी. ने इन मास्टरमाइंड्स को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। वह एकजुट होकर आपूर्ति शृंखलाओं को तोड़ने, सर्जरियों को पकड़ने और युवाओं को इस खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में डी.जी.पी गौरव यादव ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर के साथ नशे के कारोबार में लिप्त बड़ी मछलियों पर हाथ डालने और जल्द ही इंटैलीजैंस पर आधारित एक्शन प्लान तैयार करने का फैसला किया।

बैठक में पंजाब में चल रही नक्सलियों के खिलाफ वह झूठ को लेकर तसल्ली व्यक्त की गई और पंजाब पुलिस द्वारा पिछले 4-5 महीनों में ड्रग के कारोबार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में पंजाब पुलिस द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की गई। गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस विरोध टॉलरैंस की नीति पर काम कर रही है और नक्शों को लेकर किसी से भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा क्योंकि उन्होंने पंजाब को पूरी तरह से नशों से मुक्त बनाना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में से नशे को जड़ से समाप्त करने का जो फैसला किया है उसे पंजाब पुलिस हर हाल में लागू करेगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरैक्टर ने भरोसा दिया कि वह अपनी ओर से पंजाब पुलिस को राज्य को नशामुक्त बनाने में पूरा सहयोग देंगे और नक्शों में संलिप्त बड़ी मछलियों को काबू करने की रणनीति को जल्द लागू कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News