पाकिस्तान में मारे गए सर्बजीत की असली बहन का विवाद फिर चर्चा में

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पाकिस्तान में मारे गए पंजाब के सर्बजीत सिंह की असली बहन होने का दावा करने वाली बलजिन्द्र कौर और उसके छोटे भाई हरभजन सिंह ने आज यहां अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के सहयोग से प्रैस कॉन्फ्रैंस करके दलबीर कौर के सर्बजीत सिंह की बहन होने के दावे को चुनौती देते हुए डी.एन.ए. टैस्ट की मांग फिर दोहराई है। इस तरह सर्बजीत की असली बहन का विवाद एक बार फिर चर्चा में है। 
PunjabKesari
उन्होंने मांग की कि शहीद सर्बजीत सिंह की अपने आप बनी बहन दलबीर कौर का जल्द से जल्द डी.एन.ए. टैस्ट होना चाहिए और टैस्ट के नमूने देश के 4 अलग-अलग राज्यों की लैब में भेजे जाएं। उसके बेनकाब होने की संभावना में उनके विदेश भाग जाने की आशंका को देखते हुए उसके पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेजों को जब्त करने की भी मांग की गई है। समिति के राष्ट्रीय प्रधान प्रदीप पाटिल खंडापुरकर ने कहा कि शहीद सर्बजीत सिंह की असली बहन बलजिन्द्र कौर ने साल 2014 में संपर्क किया था और जानकारी दी थी कि दलबीर कौर सर्बजीत सिंह की असली बहन नहीं है। वह सिर्फ अपने लाभ के लिए ही अपने आपको सर्बजीत सिंह की बहन होने का हवाला देकर करोड़ों रुपए बटोर चुकी है। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा इस संबंधी किए गए रोष प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार ने डी.एन.ए. टैस्ट की मांग स्वीकृत की थी, परंतु अभी तक यह टैस्ट नहीं हुए हैं। समिति के प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि दलबीर कौर तेज-तर्रार है और वह सर्बजीत की असली बहन और अन्य संबंधियों को जुबान बंद रखने के लिए डरा-धमका रही है। संस्था के अन्य सदस्यों ने बताया कि प्रचार और पैसों के लालच में अंधी दलबीर कौर ने अपनी खुद की बेटी स्वप्नदीप कौर को भी सर्बजीत सिंह की बेटी बनाकर पेश किया और उसे सरकारी नौकरी दिला दी, जबकि सर्बजीत की इकलौती बेटी पूनम अटवाल है। सवाल उठाते कहा गया कि यदि दोनों ही सर्बजीत की बेटियां हैं तो दोनों के सरनेम में फर्क क्यों?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News