शहर के इस इलाके में मंडरा रहा खतरा, धड़ल्ले से चल रहा ये काम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:44 PM (IST)

लुधियाना (गणेश राकेश) : लुधियाना में अवैध बिल्डिंगों के निर्माण को लेकर नगर निगम हमेशा चर्चा में रहा है वहीं प्रशासन पर भी कई बार सवाल खड़े हुए हैं। ऐसे में एक और मामला नड़िया मोहल्ला माली गंज चौक से सामने आया है जहां बड़ी ही तेजी से बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा है यह एक बड़े खतरे को बुलावा दे रहा है। अगर इस बेसमेंट के निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो कई इमारतें हादसा ग्रस्त हो सकती है।
अभी फिलहाल ही में दिल्ली कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। शहर में धड़ल्ले से बेसमेंटों का निर्माण हो रहा है। गत दिनों बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई एक मुहिम शुरू की गई थी जिसके तहत फायर ब्रिगेड की टीम ने माडल टाउन ट्यूशन मार्कीट में दबिश दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here