अभी भी जोखिम में लोगों की जान, बाढ़ और भारी बारिश के बाद मंडरा रहा यह खतरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:09 PM (IST)

खन्ना(अनमोल) : लगातार हुई बरसात के बाद शहर के कई इलाकों में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पानी भरने और नमी के चलते सांप अक्सर घरों, गलियों और खेतों में दिखाई देने लगे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है। इसी दौरान वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट माणिक कपूर लोगों के लिए राहत का सहारा बने हुए हैं। वह अपने अनुभव और साहस के दम पर सांपों को सुरक्षित पकड़कर आबादी से दूर छोड़ रहे हैं। कई परिवारों ने माना कि उनकी सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई है। शहर वासियों ने माणिक कपूर की सेवा भावना की जमकर सराहना की है।

सांप से बचने के उपाय

घर और आंगन के आसपास पानी जमा न होने दें।

झाड़ियों और घास को नियमित काटते रहें।

दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों की दरारें बंद रखें।

अंधेरे स्थानों पर जाते समय टॉर्च का उपयोग करें।

सांप दिखने पर खुद से छेड़छाड़ न करें, तुरंत विशेषज्ञ या प्रशासन को सूचित करें।

 

सांप के काट लेने पर क्या करें

सबसे पहले रोगी को शांत रखें और हिलने-डुलने से रोकें।

काटे गए हिस्से को दिल की सतह से नीचे रखें ताकि ज़हर का असर धीमा हो।

घाव को साफ कपड़े से ढकें लेकिन कसकर न बांधें।

किसी भी तरह से ज़हर चूसने, कट लगाने या घरेलू नुस्खे अपनाने से बचें।

रोगी को तुरंत नज़दीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।

एंटी-स्नेक वेनम ही इसका एकमात्र सही उपचार है, इसलिए देरी न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News