बैकफुट पर PSEB: स्थगित परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर ली गई वापिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 08:01 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अक्सर अपने अजीबो-गरीब कारनामों के चलते सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे ही एक और काम के चलते आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एक बार फिर बैकफुट पर दिखाई दिया। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव के मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा लॉकडाउन/कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, जिसके चलते पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा चल रही 5वी, 10वीं और 12वीं की लिखित बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। 

इस संबंध में मार्च के अंत में लॉकडाउन/कर्फ्यू खुलने के ऐलान से पहले ही आनन-फानन में बोर्ड द्वारा 1 अप्रैल से स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए डेटशीट जारी कर दी गई थी। लेकिन बाद में फिर लॉकडाउन बढ़ जाने के कारण उसे वापस लेना पड़ा था। आज फिर बोर्ड द्वारा जल्दबाजी दिखाते हुए  बिना लॉकडाउन/कर्फ्यू के खत्म होने का इंतजार किए 20 अप्रैल से दोबारा उक्त परीक्षाएं आयोजित करने के लिए डेटशीट जारी कर दी गई थी जिसे जारी करने के लगभग 1 घंटे बाद ही वापिस ले लिया गया है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा तीसरी बार स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जाएगी। इस गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई के कारण बोर्ड की आज फिर किरकिरी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News