सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी जज, पिता ने किया था PCS की परीक्षा देने को प्रोत्साहित

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 10:27 AM (IST)

राहों(प्रभाकर): पंजाब सिविल सेवा (पी.सी.एस.) की परीक्षा पास कर गांव उधोवाल (राहों) की बलजिन्द्र कौर ने जज बनने का सपना साकार किया है। 28 वर्षीय बलजिन्द्र कौर ने बताया कि उनके पिता एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड हैं तथा वे 3 भाई-बहन हैं। नई जज बनी बलजिन्द्र ने बताया कि पढ़ाई दौरान उनके पिता तरसेम सिंह रिटायर्ड हो गए थे तथा उन्हें मात्र 1800 रुपए पैंशन मिलती है।

इसके बाद उन्होंने बैंक में गार्ड की नौकरी की तथा उन्हें पी.सी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उनके पिता ने कहा अगर तुम परीक्षा की तैयारी करना चाहती हो तो मैं पैसों की बचत करने के लिए मोटरसाइकिल की बजाय साइकिल से ड्यूटी जा सकता हूं। बलजिन्द्र ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अध्यापक गौरव कुमार गर्ग को दिया है। उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। प्रेम सिंह ने बताया कि बलजिन्द्र कौर 17 फरवरी को गांव आएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News