पंजाब के 2 किसानों की बेटियों ने रचा इतिहास, वायुसेना में यह मुकाम किया हासिल

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 10:51 AM (IST)

चंडीगढ़/रूपनगर: माई भागो आर्म्ड फोर्सिज प्रैपरेटरी इंस्टीच्यूट (ए.एफ.पी.आई.) फॉर गल्र्ज एस.ए.एस. नगर (मोहाली) की 2 पूर्व छात्राओं इवराज कौर और प्रभसिमरन कौर को एयर फोर्स अकैडमी डंडीगल हैदराबाद से ट्रेनिंग के बाद  भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर के तौर पर कमीशन मिला है, जो इस संस्था के लिए बड़े गौरव की बात है। फ्लाइंग अफसर इवराज कौर बतौर हैलीकॉप्टर पायलट ज्वाइन करेगी। वह जिला रूपनगर के किसान जसप्रीत सिंह की बेटी है, जबकि फ्लाइंग अफसर प्रभसिमरन कौर के पिता परमजीत सिंह भी गुरदासपुर जिले के किसान हैं। प्रभसिमरन की नियुक्ति वायु सेना की एजुकेशन ब्रांच में होगी।

पंजाब के रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों नवनियुक्त अफसरों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब की इन बेटियों के पिता किसान हैं और उनकी सफलता यकीनी तौर पर पंजाब के छोटे कस्बों और गांवों के बच्चों को रक्षा सेवाओं में अफसर बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य की लड़कियों के देश की सेवा के लिए रक्षा सेवाओं में जाने के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने हाल ही में माई भागो ए.एफ.पी.आई. में एन.डी.ए. प्रैपरेटरी विंग (लड़कियों) की स्थापना को मंजूरी दी है, जहां इस साल जुलाई से ट्रेङ्क्षनग शुरू हो जाएगी। माई भागो ए.एफ.पी.आई. के डायरैक्टर मेजर जनरल (सेवामुक्त) जसबीर सिंह संधू ने इंस्टीच्यूट की इन दोनों छात्राओं के फ्लाइंग अफसर के तौर पर चुने जाने पर खुशी जताते हुए उनको शुभकामनाएं दीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News