फीसों में बढ़ोतरी को लेकर DAV यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 07:18 PM (IST)

जालंधर(सूरी):कम्पार्टमेंट फीस में की गई बढौत्तरी के खिलाफ डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के खिलाफ विद्यार्थी सड़कों पर उतर आए हैं। विद्यार्थियों द्वारा यूनिवर्सिटी के बाहर पधरना लगाकर फीसों में की गई बढौतरी को वापिस लेने की मांग की जा रही है। उनके द्वारा धरना प्रदर्शन आज सुबह से शुरू किया गया है।

PunjabKesari

विद्यार्थियों के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कंपार्टमेंट फीस जो पहले 2500 रुपए ली जाती भी। अब उसमें 1 हजार की बढौतरी की गई है।  इसके साथ विद्यार्थियों से जुर्माने भी वसूले जा रहे है। उनके द्वारा पिछले कुछ दिनों से इसका विरोध किया जा रहा था लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया जिस कारण आज उन्होंने यूनिवर्सिटी गेट के बाहर धरना लगाकर गेट को बंद कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News