दिनदिहाड़े लुटेरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना, दुकानदार ने ऐसे दिखाई बहादुरी
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 07:06 PM (IST)

तरनतारन (राजू) : तरनतारन में आज दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार 3 लुटेरों ने रेलवे रोड पर ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। दुकानदार की बहादुरी और चतुराई के कारण लुटेरे अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के लिए लाए पिस्टल भी दुकान में फैंक कर भाग गए। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार अंशदीप ज्वैलर्स का मालिक गुरमेज सिंह सोमवार को रेलवे रोड स्थित अपनी दुकान में बैठे थे। दोपहर करीब 2.15 बजे एक युवक मोटरसाइकिल पर दुकान में आया और कुछ सामान खरीदने की बात करने लगा। इसी दौरान 2 अन्य युवक दुकान में घुसने लगे तो दुकानदार गुरमेज सिंह ने लुटेरों को पहचान लिया। लुटेरे ने पिस्तौल निकालकर दुकानदार को दिखाई तो दुकानदार ने बहादुरी से उनका सामना किया।
हाथापाई के दौरान लुटेरों ने दुकानदार की पगड़ी भी उतार दी और गोली मारने का प्रयास किया, जो नहीं चली। दुकानदार ने शोर मचाना शुरू किया तो लुटेरे पिस्टल फेंक कर फरार हो गए। दुकानदार ने अपने लाइसेंसी हथियार से लुटेरों पर फायरिंग भी की लेकिन लुटेरे भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी तरनतारन थाने के ए.एस.आई. मंजीत सिंह और ए.एस.आई. विपन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है और शहर की चौकियों पर कड़ी जांच कर रही है। गौरतलब है कि तरनतारन आए दिनों में लुटेरों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे आम लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। देखना होगा कि तरनतारन पुलिस कब तक इन लुटेरों को पकड़ पाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here