कपूरथला जिले में डॉक्टर की पर्ची के बिना Chemist नहीं बेच सकेंगे ये दवाईयां, DC ने दिए आदेश
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 02:53 PM (IST)

कपूरथला( विपन): कोरोना महामारी को देखते हुए कपूरथला डी.सी. ने कैमिस्टों को नए आदेश जारी किए है। डी.सी. ने जिले के सभी कैमिस्टों को पैरासिटामोल साल्ट और एज़िथ्रोमाइसिन और इससे सबंधित दवाएं डाक्टर की पर्ची के बिना न बेचने के आदेश जारी किए है। साथ ही कैमिस्टों को दवा की बेच और खरीददार का रिकार्ड भी रखने के लिए भी कहा है।
दरअसल, कोविड पॉजिटिव मामलों में अधिकतर लोग ये दवाईयां सीधे तौर पर ही कैमिस्टों की दुकानों से ले रहे है, जिसके कुछ समय बाद उनकी हालत बिगड़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त फैसला लिया गया है।