पेट्रोल पंप के बाथरूम में मिला युवक का श*व, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:33 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): शहर के पेट्रोल पंप के बाथरूम में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना दीनानगर शहर के अवांखा के नजदीक एक पेट्रोल पंप की है, जहां बाथरूम में एक युवक का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक, युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दीनानगर से बहिरामपुर वाली साइड की तरफ आ रहा था। जब वह गांव अवांखा नजदीक पहुंचा तो पेट्रोल पंप पर अपने मोटरसाइकिल खड़ा करके अचानक बाथरूम में घुस गया। 

PunjabKesari

करीब आधे घंटे तक जब युवक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो पंप कर्मचारियों ने खिड़की से अंदर देखा तो युवक नीचे गिरा हुआ था। बाथरूम का दरवाजा तोड़कर जब युवक को बाहर निकाला गया तो वह मृत पाया गया। पंप कर्मचारियों ने इसकी सूचना दीनानगर पुलिस को दी तो पुलिस कर्मियों ने आकर युवक की तलाशी ली तो जेब से एक कागजात मिला जिस पर जगमीत सिंह (25) पुत्र सुलक्खन सिंह गांव नडाला डाकघर दोरांगला लिखा हुआ मिला।

PunjabKesari

उधर, जब इस बारे में पुलिस प्रमुख दीनानगर अजविदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि युवक नशे का आदी था और अब भी वह नशे की हालत में पाया गया है। गौरतलब है कि दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है। पहले भी इस नशे की चपेट में आकर कई युवाओं की जान जा चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन नशे को दबाने के सिर्फ बड़े-बड़े दावे ही करता रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News