पंखे से लटकती मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 02:57 PM (IST)

मोगा: थाना सिटी साउथ के अधीन पड़ते इलाके गली हजारा सिंह वाली मोहल्ला अंगदपुरा में किराए के मकान में रहती सोना देवी (56) की लाश पंखे से लटकती मिली। इस पर लोगों का भारी इकट्ठ हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार हरप्रीत शर्मा तथा हवलदार दिलदार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद सोना देवी की लाश को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोगा भेज दिया।
सहायक थानेदार हरप्रीत शर्मा ने बताया कि सोना देवी का पति पंजाब राज्य बिजली बोर्ड में लाइनमैन के तौर पर तैनात है तथा वह यू.पी. के निवासी हैं। पिछले 3-4 साल से मोहल्ला अंगदपुरा में किराए के मकान पर रह रहे हैं। मृतका 4 बच्चों की मां थी, जो सारे शादीशुदा बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतका के यू.पी. (अमेठी) स्थित मायके परिवार को सूचित किया गया है। उनके आने पर बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लाश को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयत्न कर रही है कि सोना देवी ने खुदकुशी की है या कोई और कारण है। जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here