मायके घर गई पत्नी को लेने पहुंचे दामाद पर जानलेवा हमला, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 05:40 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में मायके घर गई पत्नी को लेने पहुंचे दामाद पर जानलेवा हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते पत्नी रूठ कर मायके चली गई थी, जिसके बाद जब दामाद ससुराल अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो ससुरालियों ने अपने दामाद पर हमला कर दिया। आपसी झड़प के दौरान ससुर और कुछ युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिस कारण वह काफी घायल हो गया। घायल रवि को तुरंत लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया तथा परिजनों के मुताबिक वह थाना पीएयू में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ रवि की मां ने बताया कि उसके बेटे की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और उसके 3 बच्चे भी हैं। कुछ दिन पहले मामूली बात को लेकर बेटे और बहू में झगड़ा हो गया। 4 दिन पहले उसकी पत्नी रूठकर मायके चली गई थी। जिसे लेने उनका बेटा रवि अपने ससुराल गया था, लेकिन वहां पर लड़ाई झगड़ा होने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।