मोटसाइकिल के नहर में गिरने से 2 दोस्तों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 03:08 PM (IST)

जीरा (सतीश,अकालियांवाला): बीती रात जीरा-सन्नौर रोड पर स्थित एक नहर में एक बुलेट मोटरसाइकिल के गिर जाने कारण दो नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते मृतक नौजवान के रिश्तेदार ने बताया कि मृतक लवली जोकि गठरी मनसूरदेवा और दीपू जीरा का रहने वाला था और दोनों आपस में दोस्त थे।
बीती रात ये नौजवान बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से जीरा आए थे और पता नहीं किस तरह इनका मोटरसाइकिल नहर में गिर गया, जिस कारण इन दोनों नौजवानों के सिर में चोट लग गई और रात का समय होने के कारण इस हादसे का पता नहीं लगा। इस घटना बारे आज सुबह उनको जानकारी मिली कि एक बुलेट मोटरसाइकिल नहर में गिरा हुआ है और 2 नौजवान में नहर में पड़े हुए हैं। इसके बाद वे तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दोनों नौजवानों की मौत हो चुकी थी। उधर मौके पर पहुंची पुलिस से जब इस हादसे संबंधी जानकारी लेनी चाही तो मौके पर मौजूद पुलिस आफिसर ने यह कह कर जानकारी देने से इन्कार कर दिया कि मृतक नौजवानों के परिवारिक मैंबर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here