Punjab: मौ*त से बचने की हर कोशिश नाकाम, दर्दनाक मंजर देख कांप उठी रूह

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:33 PM (IST)

फाजिल्का : यहां बल्लूआना के पास एक दुखद हादसा हो गया जब भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। ट्रैक्टर चालक ने जब अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगाई तो वह खुद ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले का निवासी हेमंत पुत्र मंगलम अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव बल्लुआना से पराली लेकर आ रहा था। जैसे ही हेमंत खेत से भूसे से लदी अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कच्ची सड़क पर ले जाने लगा, ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे एक खंभे से टकरा गई।

इससे बिजली के तारों में स्पार्किंग होने लगी। करंट लगने के डर से हेमंत ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूद गया, लेकिन इसी बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा तथा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News