भाखड़ा नहर में डूबने से एक युवक की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 12:53 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : दिल्ली का रहने वाला एक 30 वर्षीय नौजवान भाखड़ा में कुछ बहाने के लिए आया था और पैर फिसल जाने के कारण भाखड़ा नहर में बह गया। उसकी पहचान जतिन सोदीया पुत्र शाम सुंदर सोदीया निवासी गीता एन्क्लेव दिल्ली के रूप में हुई है। जतिन की सास आशा रानी और ससुर राम कुमार के अनुसार वह किसी कारण मानसिक तौर पर परेशान था और कुछ बहाने के लिए आया था और पैर फिसल जाने के कारण नहर में बह गया। ससुराल परिवार ने इस संबंधी चौकी सैंचुरी एन्क्लेव को शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News