सुनहरे भविष्य के लिए कैनेडा गए नौजवान की मौत, परिवार पर छाया दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 03:07 PM (IST)

गुरासपुर (गुरप्रीत) : गुरदासपुर के कस्बा कलानौर के अधीन पड़ते सरहदी गांव अगवान में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब कैनेडा गए एक नौजवान की मौत होने की खबर मिली। मृतक की पहचान बलप्रीत सिंह (20) के तौर पर हुई है, जो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मृतक अपने अच्छे भविष्य के लिए कैनेडा में पढ़ाई करने के लिए गया था, जिसकी मौत की खबर आते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़े: पाक हनी ट्रैप में फंसा भारतीय सेना का जवान, पैसों के लिए बेच दिया ईमान
इस दुखद घटना के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस से रिटायर हुए कुलदीप सिंह वासी अगवान ने बताया कि उनका होनहार बेटा बलप्रीत सिंह 10 महीने पहले कैनेडा के एटमिंटन में लाखों रूपए खर्च कर अपने सुनहरे भविष्य के लिए पढ़ाई करने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को बलप्रीत के दोस्त महकप्रीत सिंह का फोन आया। उसने बताया कि बलप्रीत सिंह जब अपने साथियों सहित बस में सवार होकर फिल्म देखने जा रहा था तो उस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा जिसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, इस दिन पूरे पंजाब में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
वहीं बेटे की मौत का मातम मना रही मां बलविंदर कौर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेटे के जाने पर रोती हुई मां ने सरकार को कोसते हुए कहा कि अगर सरकारें अच्छी हों तो हमारे बच्चों को खाने के लिए बाहर नहीं निकालना चाहिए। यहां यह भी बता दें कि ये दोनों भाई-बहन कनाडा में ही थे। बलप्रीत की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here