सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गए नौजवान की मौत, परिवार पर छाया दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 12:24 PM (IST)

टोरांटोः जिला बठिंडा के कस्बा भाईरूपा  में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब कनाडा गए एक नौजवान की मौत होने की खबर मिली। मृतक की पहचान  अनमोलदीप सिंह गोल्डी (22) के तौर पर हुई है, जो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मृतक अपने अच्छे भविष्य के लिए कनाडा में पढ़ाई करने के लिए गया  था, जिसकी मौत की खबर आते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 

बताया जा रहा है कि मृतक अगस्त 2021में कनाडा गया था, जो ब्राम्पटन में रह रहा था। गत शनिवार  पुलिस ने परिवार को फ़ोन करके अनमोलदीप की तरफ से खुदकुशी किए जाने की सूचना दी। परिवार मुताबिक नौजवान विंडसर में पढ़ाई के लिए गया था लेकिन पिछले कुछ महीने से वह मानसिक तनाव में था और अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर ब्राम्पटन में रह रहा था। वहीं बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है।  परिवार ने रोते-बिलखते बेटे का शव भारत वापिस लाने की मांग की है। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News