Kisan Andolan: दिल्ली मोर्चे में जा रहे किसान की मौत
1/25/2021 9:57:46 AM

बालियांवाली (शेखर): गांव ढड्डे के एक किसान की दिल्ली मोर्चे में जाते समय रोहतक के पास मौत हो गई। पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह ढड्डे ने बताया कि उनके चाचा उग्गर सिंह (60) भाकियू उगराहां के सरगर्म नेता थे।
गत दिन वह गांव ढड्डे से दिल्ली 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे तो रात करीब 11 बजे रोहतक के पास दिल का दौरा पडऩे से उनकी मौत हो गई। भाकियू उगराहां के जिला नेता मोठू सिंह ने प्रशासन से मृतक किसान के परिवार के लिए 10 लाख रुपए, एक सरकारी नौकरी व सारा कर्जा माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मांगें न माने जाने तक मृतक किसान का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।