Captain की कर्ज माफी का देखिए सच, लंबे इंतजार के बाद आया 1 रुपए का चैक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 04:21 PM (IST)

तरनतारन: तरनतारन के गांव लाखने के रहने वाले किसान गुरसेवक सिंह के साथ कर्ज माफी के नाम पर भद्दा मजाक होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ढाई एकड़ जमीन के मालिक किसान गुरसेवक सिंह ने डेढ़ लाख रुपए का कर्ज माफ करवाने के लिए फार्म भरे थे।  

करीब 5 माह तक अलग-अलग दफ्तरों में धक्के खाने के बाद किसान को कर्ज माफी के तौर पर 1 रुपए का चैक आया तो उसके होश उड़ गए। इसी कारण अब किसान डी.सी. को मिल कर कर्ज माफी का लाभ लेने के लिए गुहार लगा रहा है।

दूसरे तरफ ए.डी. सी. ने किसान की कर्ज माफी अर्जी संबंधी आधिकारियों को भेजकर उसका हक दिलाने की बात कही है। किसान को कैप्टन की कर्ज माफी योजना का लाभ मिलता है या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, परन्तु एक रुपए का चैक आने की चर्चा हर तरफ हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News