पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का फरमान, सरकारी अस्पतालों में डिस्पोजेबल्ज क्राकरी में न परोसा जाए लंगर

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 09:10 AM (IST)

होशियारपुर(राजेश जैन): सरकार द्वारा प्लास्टिक पदार्थों पर लगाई गई पाबंदी को अब सरकारी उपक्रमों में भी सख्ती से लागू किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा राज्य भर के सिविल सर्जनों को एक पत्र के माध्यम से आदेश जारी किए गए हैं कि सरकारी अस्पतालों में परोसे जाने वाले लंगरों में थर्मोकोल अथवा प्लास्टिक की डिस्पोजेबल क्रॉकरी का इस्तेमाल न किया जाए। क्योंकि यह डिस्पोजेबल केवल प्रदूषण ही नहीं फैला रहे बल्कि मानवीय सवास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि जो लोग भी अस्पतालों में लंगर वितरित करते हैं उन्हें स्टेनलैस स्टील के बर्तन अथवा अन्य कंपोस्टेबल कटलरी का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News