पंजाब सरकार से बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लेने पहुंचे दीपक बाली
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 03:23 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने हाल ही में पदभार संभाल लिया है। दीपक बाली ने पदभार संभालने के तुरन्त बाद आज डेरा ब्यास पहुंचे, जहां उन्होंने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक, दीपक बाली अपने परिवार के साथ बाबा गुरिंदर सिंह से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि दीपक बाली ने हाल ही में सेक्टर 38 स्थित पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार का पदभार संभाला है। उन्होंने कहा कि वह पर्यटन के क्षेत्र में पंजाब को अगले स्तर पर ले जाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की संस्कृति को नई पीढ़ी तक बेहतरीन तरीके से पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here