पिस्तौल के बल पर डिलीवरी ब्वॉय को बनाया निशाना, लूटे लाखों

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 10:54 AM (IST)

दसूहा: थाना दसूहा के कंडी क्षेत्र के गांव रामपुर हलेड के लिंक रोड पर एक कार सवार की मिलीभगत से 2 स्कूटी सवारों ने पिस्तौल के बल पर एक डिलीवरी ब्वॉय भरत सैनी वासी खेतला राजस्थान से जेवरात सहित 38.40 लाख रुपए लूट लिए। डी.एस.पी. बलवीर सिंह, थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय भरत सैनी भाववानी लोजैस्टिक कंपनी चंडीगढ़ के मालिक बबलू सिंह के पास नौकरी करता है। भरत सैनी द्वारा पुलिस को दिए बयान अनुसार उसके पास 18.40 लाख की नकदी के अलावा 20 लाख रुपए के सोने के जेवरात भी थे।

वह चंडीगढ़ से होशियारपुर के लिए रवाना हुआ तो वहां से वह सोनालिका कंपनी में पार्सल देने के लिए पहुंच गया। वहां सोनालिका कंपनी के मैनेजर ने डिलीवरी देने के बाद उसे 18.40 लाख रुपए दिए। इसके बाद उन्होंने अपने जानकार तलवाड़ा निवासी विजय सहदेव ज्यूलर्स से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं आपको लेने होशियारपुर के टांडा बाईपास पर पहुंचता हूं। जब भरत सैनी बाईपास पहुंचा तो 2 स्कूटरी सवार अज्ञात व्यक्तियों, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इतने में तलवाड़ा से विजय सहदेव का लड़का अतुल वर्मा वहां पर स्विफ्ट कार लेकर पहुंच गया। दोनों कार में हरियाना कस्बा की ओर चल पड़े।

वहां से अतुल वर्मा कार को जंगलों की ओर ले गया। जब हम दसूहा के गांव रामपुर हलेड के लिंक रोड पर पहुंचे तो वहां अतुल वर्मा ने कार रोक दी। इसी बीच दोनों स्कूटी सवार वहां पहुंच गए। इस दौरान एक नौजवान ने पिस्तौल से हवाई फायर किया और दूसरे ने मेरी कनपटी पर पिस्तौल रख कर मेरे से 18.40 लाख रुपए व 20 लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने दसूहा पुलिस को घटना की सूचना दी। डी.एस.पी. बलवीर सिंह, थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अतुल वर्मा पुत्र विजय सहदेव निवासी तलवाड़ा तथा अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News