पर्यटन स्थलों से हो रही कोरोना की डिलीवरी, जिले में इतने नए केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 11:21 PM (IST)

लुधियाना (सहगल):  पिछले 8 दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चौकस हो गया है क्योंकि 8 दिनों में 67 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 15 जिले के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि छानबीन के दौरान यह बात सामने आई है कि जो लोग छुट्टियां मनाने पहाड़ी इलाकों में जा रहे हैं, वापसी पर कोरोना की सौगात भी साथ ला रहे हैं। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने वाले, शादी ब्याह और पार्टियां अटैंड करने वालों में से कोरोना के पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। डॉक्टर साहिल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीजों की हिस्ट्री से यह बात सामने आ रही है कि पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए जाने वाले वापसी पर बीमार होकर सामने आ रहे हैं। इसके अलावा किसी पार्टी में शामिल होने वाले भी कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। इनमें से 59 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जबकि तीन अस्पतालों में उपचाराधीन है। लैब में आज पेंडिंग सैंपल समय से 1915 सैंपल की जांच की गई जिसमें से उक्त मरीज पॉजिटिव आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News