महानगर में बढ़ा डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं, की विशेष चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 08:12 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर, जिला महामारी विशेषज्ञ डा. रमेश और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टायर मार्कीट और रेलवे कॉलोनी में विशेष जांच की और आम जनता को जागरूक किया। सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वेक्टर जनित रोग जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और ब्लैक एगर फैल सकता है। उन्होंने कहा कि घरों की छतों पर पर पड़े कबाड़, टायरों, टूटे बर्तनों व अन्य स्थानों पर पानी जमा रहने के कारण डेगु मच्छर पैदा होता है, जो डेंगू के फैलने का कारण बनता है। लोगों से की अपील उन्होंने लोगो से अपील की है कि घरों व कार्यालयों में कूलरों, डिब्बों, गमलों, छतों व घरों आदि के आसपास पानी जमा न होने दें। 

उन्होंने कहा कि एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू रोग होता है। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, उल्टी, आंखों व पीठ में दर्द, जोड़ों व हड्डियों में दर्द के लक्षण हों तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपनी जांच करानी चाहिए। मच्छरों के काटने से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए और सोते समय मच्छर भगाने वाली क्रीम और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क की जाती है यदि किसी को डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो वह तुरंत नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कर सकता है और निशुल्क उपचार कर सकता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News