आबकारी एवं कराधान विभाग जल्द शुरू करेगा ‘जी.एस.टी. मित्रा’ स्कीम

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 02:32 AM (IST)

लुधियाना(सेठी): 1 जुलाई को लागू हुए जी.एस.टी. से अभी तक देश का कारोबारी भयभीत है। उन्हें शिकायत है कि वे पंजीकरण, रिटर्न, रिफंड आदि जो आई.टी. आधारित हैं, की एप्लीकेशन अपलोड करने में पूरी तरह असमर्थ हैं। इसलिए आबकारी एवं कराधान विभाग पंजाब बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के उद्देश्य के लिए ‘जी.एस.टी. मित्रा’ योजना शुरू कर रहा है। ऐसे छोटे और सीमान्त करदाताओं के हाथ पकड़ रहा है, ताकि किफायती दाम पर करदाताओं को डोर स्टैप पर मदद मिल सके। 

विभाग ऐसे कौशल वाले नौजवानों की खोज कर रहा है, जिन्हें विभाग द्वारा चुनकर ट्रेङ्क्षनग दी जाएगी, ताकि वे करदाताओं को हर प्रकार का सुझाव दे और उनकी हर प्रकार की एप्लीकेशन जी.एस.टी. एन पर अपलोड करे। गौरतलब है कि विभाग की ओर से पटियाला में इस स्कीम को लॉन्च कर दिया गया है और कौशल नौजवानों की एप्लीकेशन विभाग के पास आ चुकी है, जिनका चुनाव कर उन्हें ट्रेङ्क्षनग दी जाएगी।

जी.एस.टी. मित्रा के लिए ये होंगे पात्रता मापदंड  
-मैट्रिक में पंजाबी या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त हो।
-किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री पास की हो। 
-कम्प्यूटर का कार्यात्मक/बुनियादी ज्ञान हो। 
-35 वर्ष से कम उम्र हो। 

बेरोजगारी में कमी करने के लिए विभाग विशेष योगदान देगा। जहां जी.एस.टी. मित्रा स्कीम पूरे राज्य में आरम्भ होगी, वहीं लुधियाना में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि सभी योग्य उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाए। 
-पवन गर्ग, डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर लुधियाना 

Related News

Punjab : आबकारी विभाग की इन इलाकों में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Ludhiana : जल्द सुधरेगी सीवरेज और वाटर सप्लाई की व्यवस्था, शुरू हुई परियोजना

Rail यात्रियों के Good News, पंजाब में जल्द शुरू होने जा रही Bullet Train

Punjab : दो ठेकेदारों को मनरेगा स्कीम से किया ब्लैकलिस्ट, सरकारी फंड का दुरुपयोग करने के लगे आरोप

सरकार की इस स्कीम के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान! कहीं हो न जाएं ठगी का शिकार

पंजाब के लोग जरा ध्यान दें... जल्दी से कर लें ये काम नहीं तो होगा पछतावा

Teachers के तबादलो को लेकर जारी हुए नए निर्देश, जल्द करें ये काम

''पहले आओ पहले पाओ''... पंजाब के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द करें Apply

Ludhiana :  निगम व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को जारी हुए सख्त आदेश, जल्द करें ले ये काम नहीं तो...

किसानों के लिए पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, जल्द करें Online Apply