सलाइट के मुख्य गेट समक्ष ड्रेन विभाग ने लगाए जल बूटी के बड़े ढेर

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 11:14 PM (IST)

लोंगोवाल(विजय, वशिष्ठ): ड्रेन विभाग की लापरवाही के कारण जहां कस्बा लोंगोवाल और नजदीकी गांवों के किसान की अनेकों किसानों की फसल डूब गई, वहीं देश की सिरमौर तकनीकी शैक्षणिक संस्था के मुख्य गेट व ड्रेन में से जल बूटी के बोहल लगा दिए हैं। 

स्लाइट इप्लाइज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जुझार लोंगोवाल, सचिव जगदीश,डीन डा. अजात सतरू अरोड़ा, डा अमर ने इसका गंभीर नोटिस लेते कहा कि इसके साथ संस्था को घात लग रही है। स्लाइट प्रशासन व अन्य संगठन के नेताओं को इस बूटी के पहाड़ी ढेर को तुरंत उठाने की मांग की है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News