अचानक पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे डेरा संचालक, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:19 PM (IST)

लुधियाना (राज): पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर फिरोजपुर रोड पर एक डेरा चलाने वाले बाबा ने हंगामा कर दिया। उन्होंने रोड पर गाड़ी लगाकर पुलिस के खिलाफ धरना लगा दिया। बाबा भूपिंदर सिंह का आरोप था कि उनकी सोशल साइट्स पर कुछ अज्ञात लोग न्यूड वीडियो और फोटोज भेज रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत सी.पी. को दी थी लेकिन कई महीनों से लगातार चक्कर काटने के बाद बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने उन्हें जल्द कार्रवाई का अश्वासन देकर शांत करवाया और गाड़ी साइड करवाई।
जानकारी देते हुए भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह बंदगी का घर लक्ख दाता पीर दरबार के सेवक हैं। सन् 2020 से एक अज्ञात व्यक्ति उनके मैसेंजर और सोशल साइट्स पर लगातार न्यूड फोटो-वीडियो डाल रहा है। उसने मैसेज के जरिए उसे कई बार ऐसा करने से रोका था, मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इसलिए उसने सी.पी. को पेश कर इसकी शिकायत दी थी।
उस शिकायत की जांच साइबर सैल गई जहां उसने कई चक्कर काटे, मगर आज तक उसकी सुनवाई नहीं हुई। हर बार पुलिस उन्हें बातों में उलझाकर वापस भेज देती है जबकि उसकी छवि खराब करने के लिए शरारती लोग प्रयास कर रहे है। इसलिए आज वह सी.पी. ऑफिस आया था। सुनवाई न होने के रोष में उसने परेशान होकर बीच सड़क कार और चादर बिछाकर धरना देने आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here