डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए Good News, पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:07 AM (IST)

फिरोजपुर: डेरा ब्यास जाने वाले संगत के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए फिरोजपुर से डेरा ब्यास तक नई बस सेवा शुरू की है। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने फिरोजपुर शहर के स्थानीय बस स्टैंड से पंजाब रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे फिरोजपुर से डेरा ब्यास तक नई बस सेवा शुरू हो गई। इस अवसर पर फिरोजपुर शहरी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फिरोजपुर से बड़ी संख्या में लोग डेरा ब्यास जाते हैं और क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि इस रूट पर सीधी बस सेवा शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि यह बस फिरोजपुर से जीरा, तरनतारन, जंडियाला गुरु होते हुए डेरा ब्यास तक जाएगी तथा फिरोजपुर से पट्टी रूट के लिए भी जल्द ही परमिट जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद फाजिल्का जिले से भी डेरा ब्यास पहुंचने के लिए एक बस रवाना की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बस में बैठे यात्रियों से बातचीत की तथा इस रूट पर बस चलाने के लिए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए पंजाब सरकार ने ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ अभियान शुरू किया है, जिसके तहत पिछले 10 दिनों में बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया गया है और तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी नशा तस्कर के बारे में कुछ पता हो तो वे पुलिस को सूचना दें ताकि हमारे युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। इस अवसर पर विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने फिरोजपुर के लोगों के लिए यह पहल करने के लिए कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह बस रोजाना सुबह 4:30 बजे फिरोजपुर बस स्टैंड से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे ब्यास से वापस आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News