पंजाब के 100 साल पुराने मंदिर में बेअदबी, भीड़ ने जमकर पीटा आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 12:40 PM (IST)

लुधियाना : महानगर स्थित बस स्टैंड परिसर के प्रवेश द्वार के साथ ही स्थित 100 साल पुराने शिव मंदिर में अचानक एक प्रवासी ने आकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। उसने मंदिर में स्थापित शिव भोलेनाथ एवं गणेश जी की मूर्ति को खंडित कर दिया। आरोपी ने मूर्तियों के अलावा अन्य मंदिर का सामान जैसे त्रिशूल, पानी रखने का मटका, शिवलिंग एवं अन्य पूजा-आरती का सामान भी पटक दिया। प्रवासी को जैसे ही लोगों यह कार्य करते हुए देखा, उसकी जमकर धुनाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी नशे में धुत्त था। उसे कुछ भी पता नहीं चल रहा था और लोग उसे बेतहाशा मार रहे थे। लोगों का कहना है आरोपी ने बस स्टैंड परिसर में भी किसी महिला के साथ बदतमीजी की है और उन्होंने भी उसे पीटा है। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड परिसर में सिक्योरिटी का कोई भी इंतजाम नहीं है। हालांकि बस स्टैंड परिसर में पुलिस चौकी भी है पर उनका भी बस स्टैंड की और कोई ध्यान नहीं।

प्रवासी के साथ लोगों ने जमकर मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया। मारपीट के दौरान कई लोगों ने उसकी वीडियो बनाईं और पुलिस कर्मचारियों को दिखाई। लोगों का कहना है कि हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ करने के जुर्म में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। जब इस संबंध में स्टेशन सुपरवाइजर से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन उठाना अनिवार्य नहीं समझा।इस संबंध में जब चौकी इंचार्ज अमरजीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कार्रवाई की जाएगी। चौकी इंचार्ज द्वारा जब प्रवासी के पिता से बात की गई तो उन्होंने प्रवासी को दिमागी तौर बीमार बताया और घर से भागा हुआ बताकर बात को गोलमाल करने की कोशिश की। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मीटिंग चल रही है और आरोपी के खिलाफ अपराध के अनुसार धारा लगाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News