डेरा प्रेमी के कत्ल के बाद एक्शन में DGP दिनकर गुप्ता

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 06:24 PM (IST)

बठिंडाः भगता भाईका में शुक्रवार को हुए डेरा सिरसा प्रेमी मनोहर लाल के कत्ल के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है। जिसके चलते सोमवार को पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्तार द्वारा बठिंडा गेस्ट हाउस में पहुंचकर पुलिस के उच्च अफसरों के साथ मीटिंग की। लगभग 4 घंटे चली मीटिंग के बाद डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता और ए.डी.जी.पी. ला एंड आर्डर बठिंडा से रवाना हो गए। इस दौरान दोनों अफसरों द्वारा मीडिया के साथ कोई बातचीत नहीं की गई। फिलहाल इतना जरुर पता लगा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है। 

शुक्रवार को हुआ था डेरा प्रेमी की कत्ल
बता दें कि शुक्रवार शाम उस वक्त मनोहर लाल का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था जब वह अपनी दुकान में बैठे थे। इस दौरान दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकॉर्डिंग अनुसार दो हमलावर दुकान में आए और एक नौजवान दोनों हाथों में बंदूल लेकर गोलियां चलानी शुरु कर देचा है। उधर डेरा प्रेमी की मौत के तीन दिन बाद ही परिवार द्वारा संस्कार नहीं किया गया है। परिवार और डेरा प्रेमियों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक मनोहर लाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News