Deportation के बाद पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, DGP ने SIT का किया गठन

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद पंजाब सरकार हरकत में आ गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जोकि गहराई से जांच करेगी। इसके साथ ही अवैध मानव तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे पंजाब के 31 लोगों को अमेरिका से वापस भेज दिया गया है। इस संबंधी डीजीपी पंजाब ने ट्वीट कर लिखा कि, ''संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पंजाब में रहने वाले भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन से उत्पन्न अवैध मानव तस्करी/अवैध प्रवास के मुद्दे की जांच के लिए परवीन सिन्हा, आईपीएस, एडीजीपी (एनआरआई) की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी शिव वर्मा, आईजीपी/प्रोविजनिंग भूपिंदर सिंह व डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह शामिल हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, "विशेष जांच दल को कानून और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और अवैध गतिविधियों, अवैध प्रवास/मानव तस्करी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।" गठित कमेटी को जांच में किसी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने का अधिकार दिया गया है और वह संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस आयुक्तों के साथ समन्वय बनाए रखेगी, जिन्हें समिति को सभी आवश्यक सहायता और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News