पंजाब में गैंगस्टर कल्चर खत्म करने को लेकर DGP गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को फिर दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 11:49 AM (IST)

जालंधर (धवन): आई.पी.एस. अधिकारी गौरव यादव के डी.जी.पी. बनने के बाद पंजाब पुलिस  ने गैंगस्टरों पर अपना दबदबा कायम कर लिया है। गौरव यादव ने जैसे ही कमान संभाली, सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने खुद फील्ड में जाकर पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया था जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं। डी.जी.पी. गौरव यादव ने  कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसे देखते हुए आने वाले दिनों में राज्य पुलिस और अच्छे नतीजे देगी। उन्होंने फिर से राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और एस.एस.पीज. को निर्देश दिए हैं कि वे गैंगस्टरों और उनसे जुड़े अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि पंजाब को गैंगस्टर कल्चर से मुक्त किया जा सके।

आला पुलिस अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि पिछले तीन महीने में पुलिस को गैंगस्टरों के खिलाफ अच्छी सफलता मिली है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक ऐसा भी आया था जब राज्य पुलिस बैकफुट पर चली गई थी लेकिन पिछली दो घटनाओं में पंजाब पुलिस एक बार फिर फ्रंटफुट पर आ गया है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सफलतापूर्वक जीत हासिल करने के बाद, अब राज्य पुलिस के सामने मुख्य चुनौती गैंगस्टर कल्चर को खत्म करना था क्योंकि गैंगस्टर भी आतंकवादियों से जुड़े थे।

गौरव यादव  ने डी.जी.पी.  बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों का मनोबल बढ़ाया। डी.जी.पी. ने सभी रेंजों में जाकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जिनमें आई.जी., डी.आई.जी., एस.एस.पी. रैंक के अधिकारियों के साथ सभी पुलिस सुपरिटेंडेंट व अन्य को भी शामिल किया गया था।  इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त शब्दों में गैंगस्टरों के खिलाफ अपना प्रदर्शन दिखाने और नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा था। पंजाब पुलिस ने हाल ही में अमृतसर में एक मुठभेड़ में शूटर मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा को मार गिराया। दो शूटरों के मारे जाने के बाद पंजाब पुलिस का मनोबल और बढ़ा है।

पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने इस बीच सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर अभनी मुहिम जारी रखी। उन्होंने भारत सरकार और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से संपर्क किया था। विदेशों में रह रहे वांछित गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई थी। शायद विदेशों में बैठे गैंगस्टरों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी। हालांकि विदेशों में बैठे गैंगस्टर लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे फिर भी पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सेंट्रल इंटेलिजेंस विंग इन गैंगस्टरों को पकड़ने में लगातार सरगर्म थी जिसके चलते उक्त गिरफ्तारियां की गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News