मुल्तानी अगवा मामले में पूर्व DGP सैनी को झटका, नहीं मिली आगामी ज़मानत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 02:31 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप):  बहु-चर्चित मुल्तानी अगवा मामले में पंजाब के पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी को अदालत की तरफ से बड़ा झटका लगा है। मोहाली अदालत ने पूर्व डी. जी. पी. की आगामी ज़मानत अर्ज़ी को रद्द कर दिया है, जिसके बाद किसी भी समय सुमेध सिंह सैनी की गिरफ़्तारी हो सकती है।

बता दे की इससे पहले मोहाली अदालत ने पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी को राहत देते हुए उनकी गिरफ़्तारी पर 1 सितम्बर तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही अदालत की तरफ से पूर्व डी.जी.पी. की आगामी ज़मानत की अर्ज़ी पर 1 सितंबर तक फ़ैसला आरक्षित रख  लिया था । वही 'सिट'(विशेष जांच टीम) की तरफ से सुमेध सिंह सैनी की गिरफ़्तारी के लिए उनकी सैक्टर -20 स्थित कोठी में छापेमारी की गई थी। मोहाली की विशेष अदलात की तरफ से सैनी की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक हटा दी गई थी, जिसके बाद उक्त छापेमारी की गई लेकिन अब मोहाली अदालत की तरफ से उनकी गिरफ़्तारी पर अगले महीने तक रोक लगा दी गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News