कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने सेंट्रल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर की ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 08:12 PM (IST)

अजनाला: कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सेंट्रल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार को ऐतिहासिक नगरी रामदास में बाबा बुड्ढा जी के नाम पर रेलवे स्टेशन-कम-प्लेटफार्म बनवाने और भगतां वाला दाना मंडी को तरन तारन रोड से रास्ता बनाने के लिए मांग-पत्र दिया है। कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने मांग की है कि रामदास जो बहुत ऐतिहासिक कस्बा है और यहां अंग्रेजों के समय से ट्रेन गुज़र रही है लेकिन यहां अभी तक प्लेटफॉर्म नहीं बनाया गया है जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों खास कर बच्चों, बुजुर्गों को बहुत मुश्किलें पेश आती हैं।

उन्होंने कहा कि रामदास श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम ग्रंथी बाबा बुड्ढा जी के चरण स्पर्श प्राप्त धरती है, इसलिए बाबा बुड्ढा साहिब जी के नाम पर प्लेटफॉर्म बनाया जाए और इसके अलावा सीज़न के दिनों में भगतां वाला मंडी को जाते रास्तों पर लगते जाम का हवाला देकर तरन तारन रोड से भगतां वाला मंडी तक रास्ता बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर केवल एक रेलवे फाटक बना कर एक बेहतर मार्ग मंडी तक जा सकता है जिससे शहर में सीज़न के दौरान ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News