कोरोना को हल्के में लेने वालों को धर्मसोत की चेतावनी, मोदी के लिए भी कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 06:29 PM (IST)

नाभा(राहुल खुराना): कोरोना वायरस को हलके में लेने वालों को कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने चेतावनी दी है। धर्मसोत ने कहा कि कोरोना महामारी पंजाब में भयानक रूप धारण कर रही है लेकिन कुछ लोग इसकी परवाह नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अब तक उनके करीब 10 रिश्तेदार कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन पंजाब के लोग अभी भी कोरोना का मजाक उड़ा रहे हैं। उनके रिश्तेदार भी कोरोना को लेकर मजाक उड़ाते थे लेकिन वह अब मौत के मुंह में जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन घरों के चिराग हमेशा के लिए बूझ गए हैं, उन घरों को पूछ कर देखो कि कोरोना क्या है।

यह भी पढ़ें: Sunday Lockdown: पंजाब के सभी जिलों में दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा (तस्वीरें)

धर्मसोत ने कहा कि यह कोरोना पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर हम सावधानी बरतेंगे तो ही कोरोना से बच पाएंगे। ऑक्सीजन के मामले पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को चाहिए था कि कोरोना को देखते हुए पहले ही ऑक्सीजन का प्रबंध किया जाता लेकिन अब इसकी कमी के कारण कई कीमती जानें भी जा रही हैं। मोदी की मन की बात ने भारत को बर्बाद करके रख दिया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News