अमृतसर लूट कांड में सनसनीखेज खुलासा, पीड़ित की बेटी और मंगेतर ही निकले मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 10:32 AM (IST)

अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सनसनीखेज अमृतसर लूटपाट मामले की जांच करते हुए लूटपाट करने वाले पीड़ित ड्राइवर की बेटी और उसके मंगेतर को 7 आरोपियों सहित गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने लूटपाट की पूरी साजिश रची थी।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि काबू आरोपियों की पहचान शिवानी (28) निवासी अमर एवेन्यू खंडवाला छेहर्टा और उसके मंगेतर गुरटेक सिंह (23) निवासी अजनाला और उनके साथी गुरप्रीत सिंह (34) निवासी मजीठा रोड अमृतसर, संदीप सिंह (29) निवासी जंडियाला, दीपक कुमार (30) निवासी गांव माहल, हरदेव सिंह (53) अजनाला और हरपाल सिंह (52) राजासांसी अमृतसर के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 4 हथियारबंद व्यक्तियों ने, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था, पीड़ित जिया लाल के घर में घुसकर 90 लाख रुपए और 3 किलो आभूषणों की लूट की। डी.जी.पी. ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीमों ने महाराष्ट्र पुलिस और केंद्रीय एजैंसियों के सहयोग से एक अंतर्राज्यीय ऑप्रेशन में 3 आरोपियों गुरप्रीत, संदीप और दीपक को महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य 4 लोगों को अमृतसर से गिरफ्तार किया, जिनसे 41.40 लाख रुपए नकद और 800 ग्राम सोना बरामद किया गया।

पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस वारदात के बाद ए.डी.सी.पी. सिटी-2 अभिमन्यु राणा और ए.सी.पी. नॉर्थ विजय कुमार की देखरेख में सिविल लाइन थाना, सी.आई.ए-1 और सी.आई.ए- 2 की पुलिस टीमों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी थी और 12 घंटे से भी कम समय में इस मामले का पता लगाकर 24 घंटे में 3 आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य 4 आरोपियों को शुक्रवार और शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

सी.पी. ने बताया कि इस मामले में शामिल 2 और लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में आगे की कड़ियां स्थापित करने के लिए जांच जारी है। इस संबंध में एफ.आई.आर नं. 107 तिथि 26-06-2024 को आई.पी.सी. की धारा 394 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत पुलिस स्टेशन सिविल लाइन अमृतसर में मामला दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News