ढाई साल पहले हुए हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस सामने लाई पूरा सच
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 07:31 PM (IST)

मलोट: जिला पुलिस द्वारा पुराने मामलों को सुलझाने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत थाना लंबी के गांव चन्नू में ढाई साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने का दावा किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एस.पी. रमनदीप सिंह भुल्लर ने पत्रकारों को बताया कि लंबी थाने के गांव चन्नू में 9-11-2020 को गोरा सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को खेतों में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने गोरा सिंह के बेटे अर्शदीप सिंह के बयानों पर एफ.आई.आर. नंबर 386 अ/ध 302 आई.पी.सी. के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में पुलिस ने अनट्रेस मामलों की जांच के तहत डी.एस.पी. मलोट बलकार सिंह संधू, एस.एच.ओ. लंबी मनिंदर सिंह सहित टीम ने तकनीकी तौर पर और खुफिया सूत्रों के जरिए इस मामले का खुलासा कर आरोपी जगदीश सिंह दीशा पुत्र गुरलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारी ने बताया कि इस हत्या के पीछे का कारण यह है कि जगदीश सिंह दीशा के गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। अपना रास्ता साफ करने और महिला के पति को हत्या के मामले में फंसाने के लिए जगदीश सिंह अपने दोस्त गोरा सिंह को उसके घर से लेकर आया और महिला के घर के पास आकर रॉड से मार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पहले शव को उक्त महिला के घर के बाहर फेंक दिया ताकि पुलिस उसके पति पर शक करे और उसे इस मामले में फंसाया जा सके।
पुलिस ने इस मामले की तकनीकी तौर पर कई एंगल से जांच करने के बाद मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी और आरोपी जगदीश सिंह दीशा को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने गोरा सिंह को उक्त व्यक्ति के घर के पास ले जाकर रॉडों से मार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड भी बरामद कर ली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here