कोरोना कारण भारतीय सेना के जवान की बेकदरी, अंतिम विदाई पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 01:27 PM (IST)

बरनाला (पुनीत मान): बरनाला के रहने वाले भारतीय सेना के जवान जगदीप सिंह की कोरोना के साथ इलाज दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का जालंधर में इलाज चल रहा था, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन जवान की मौत पर उसे सरकार तो क्या प्रशासन की तरफ से भी कोई अधिकारी नहीं आया, जिसे लेकर परिजनों ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने मृतक जवान की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है।
बताया जा रहा है कि जगदीप सिंह 2016 में कारगिल के स्याचिन इलाके में बर्फ में गंभीर रूप में घायल हुआ था। वह चार सालों से बीमारी से जूझ रहा था। आज उसने इस संसार को अलविदा कह दिया। परन्तु बहुत ही शर्म वाली बात है कि जवान के अंतिम संस्कार के मौके पर न तो ज़िला प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद था और न ही उसे सलामी दी गई। इस मौके पर सिर्फ़ जगदीप की रेजीमेंट के जवानों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी।
ज़िला प्रशासन और सरकार की तरफ से किए गए ऐसे व्यवहार पर फ़ौजी जवान के परिवार और रिश्तेदारों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। मृतक फ़ौजी जवान के पिता रिटायर फ़ौजी नछत्तर सिंह ने सरकार और भारतीय सेना पर उसके बेटे का सही इलाज न करवाने का आरोप लगाया है। परिवार ने मांग की है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक