जिला मैजिस्ट्रेट ने बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनज़र किए ये निर्देश जारी, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 03:06 PM (IST)

मलेरकोटला (जहूर): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 15 जुलाई 2023 तक सुबह के सैशन में तहसील स्तर पर स्थापित की गई परीक्षा, बोर्ड की तरफ से स्थापित केंद्रों में करवाई जा रही है। इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ज़िला मैजिस्ट्रेट मलेरकोटला संयम अग्रवाल के द्वारा फौजदारी ज़ाब्ता संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मलेरकोटला में परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 मीटर के दायरे में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर 15 जुलाई 2023 तक रोक लगाई गई है।
इन हुक्मों के तहत परीक्षा केंद्रों के अंदर 100 मीटर के घेरे में केवल पेपर देने वाले विद्यार्थी और पेपर लेने वाले अथिकारियों/कर्मचारियों को ही दाखिल होने की आज्ञा होगी। यह हुक्म एम.जी.एम.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अहमदगढ़ (मलेरकोटला), गवर्नमैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमरगढ़ और सरकारी हाई स्कूल (लड़के), मलेरकोटला की सीमाओं के अंदर लागू होंगे। यह हुक्म 15 जुलाई 2023 तक लागू रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here