जिलाधीश सुरभि मलिक ने केंद्रीय जेल में मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:02 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : ताजपुर रोड की केंद्रीय जेल में जिलाधीश सुरभि मलिक ने एक मैडीकल चैकअप कैंप का उद्घाटन किया, जिसमें कैदियों/ हवालातियों के एचआईवी, काला पीलिया व अन्य मैडीकल टैस्ट किए जाएंगे। जिलाधीश सुरभि मलिक ने कहा कि पंजाब सरकार जेलों को सुधार गृह बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है, जिसके चलते जेल में बंद कैदियों/ हवालातियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए मैडीकल चेकअप कैंपों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल में बंदियों की संख्या अधिक होने के चलते यह कैंप एक माह तक चलेगा। जेल के सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने बताया कि कैदियों हवालातियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर तंदुरुस्त रखना अति जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News