नहीं चलेगी Private Schools की बहानेबाजी, DO ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 09:37 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर निजी स्कूलों को जारी की जाने वाली हिदायतों पर अब स्कूल संचालकों  की बहानेबाजी  नहीं  चलेगी। क्योंकि अब जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान ने सभी स्कूलों को E Punjab Portal पर स्कूल का E mail id,  प्रिंसिपल का मोबाइल और Whatsapp नंबर अपडेट करने के निर्देश दिए है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि कई स्कूल विभाग की ओर से समय-समय पर आने वाले निर्देंशों को नहीं मानते थे, जिस पर विभागिय नोटिस में यह बात सामने आई कि स्कूल प्रमुखों द्वारा विभाग की ओर से किसी भी तरह के भेजे गए निर्देशों पर अनभिज्ञता जताई गई है। जिसके बाद उक्त निर्देश डी.सी. द्वारा जारी किए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News