Punjab : गन प्वाइंट पर डॉक्टर को लूटने पहुंचे लुटेरे, बेटी की समझदारी से बची जान
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:21 PM (IST)
लुधियाना (राज): टिब्बा रोड़ स्थित गोपाल नगर में घर में बनी एक क्लीनिक में महिला का इलाज करवाने के बहाने कुछ लूटने घुस गए। लुटेरों ने डाक्टर और उसकी पत्नी पर गन तान दी थी। लेकिन, डाक्टर की बेटी बाहर की तरफ भागी और पड़ोसियों को इक्ट्ठा करने के लिए शोर मचा दिया। जिसके तुरंत बाद लुटेरे डर गए और भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हाथ लगी है जिसमें आरोपी भागते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल पुलिस ने पंकज कुमार की शिकायत पर महिला सहित छह अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर पंकज शर्मा एक आर.एम.पी. डाक्टर है। उन्होने घर के अंदर क्लीनिक खोली हुई है जबकि वह खुद अपाहिज है, और व्हीलचेयर पर रहते हैं। उनकी पत्नी पूजा शर्मा ने बताया कि एक ई.रिक्शा उनकी क्लीनिक के बाहर आकर रूका जिसमें से दो लोग और एक महिला उनकी क्लीनिक के अंदर आई। महिला ने कहा कि उसकी छाती में दर्द हो रहा है। उन्होने महिला का चैकअप किया और कहा कि दर्द गैस के कारण हो रहा है। वह उसे इंजेक्शन लगाएगें तो सब ठीक हो जाएगा।
इसके बाद आरोपियों ने अपने तीन ओर साथियों को बुला लिया था। फिर उन्होने गन निकाल ली और उन पर तान दी। आरोपियों ने कहा कि जितना कैश है निकाल दें। पूजा शर्मा का कहना है कि इस बीच उनकी बेटी चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी और पड़ोसियों को इक्ट्ठा करना शुरू कर दिया। इस दौरान वह भी बाहर निकल कर मदद के लिए लोगों को बुलाना शुरू कर दिया था। इसके बाद आरोपी डर गए और दो आरोपी भाग निकले। जबकि बाकी ईरिक्शा लेकर फरार हो गए। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

