पंजाब में डॉक्टर पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, जांच कर रही पुलिस
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 05:58 PM (IST)

अजनाला/सुधार (बाठ) : अमृतसर के गांव सुधार में शुक्रवार को एक डॉक्टर पर खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आई है। डॉक्टर कुलविंदर सिंह अपने अस्पताल में थे जब दो युवक दवा लेने के बहाने अंदर घुसे और बिना किसी चेतावनी के उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस हमले में डॉक्टर को तीन गोलियां लगीं, जिनसे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर को पहले भी फिरौती की धमकियां मिल रही थीं। दो महीने पहले भी उनके अस्पताल के बाहर गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और डॉक्टर को सुरक्षा के लिए गनमैन भी दिया गया था। हालांकि, इस घटना के समय गनमैन ड्यूटी पर मौजूद नहीं था, जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना रमदास के प्रभारी आज्ञापाल सिंह ने बताया कि दो हमलावरों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवक दवा मांगकर अंदर आते हैं और फिर पिस्तौल निकालकर गोलीबारी शुरू कर देते हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से देख रहा है और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का दावा किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here